किसानों की पाठशाला
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
16:01:2025
अररिया : रानीगंज (अररिया)प्रखंड अंतर्गत मझुवा पश्चिम पंचायत के मझुवा में कृषि समन्वयक बलराम कुमार के द्वारा समेकित कीट प्रबंधन आधारित पौधा संरक्षण पाठशाला का आयोजन किया गया। कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि कुल छह सत्रों में यह किसान पाठशाला चलेगा जिसमें दो सत्र हो गया है । आज तीसरा सत्र है जिसमें किसानों को उनके फसलों में लगने वाले लाभदायक एवं हानिकारक कीड़ों के बारे में उनके खेत पर ले जाकर उनकी पहचान करने के बारे में बताया गया। फसलों में पाला से बचाव एवं कीट आदि की रोकथाम के बारे में किसानों को बताया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में बलराम कुमार एवं निखिल भारती ने गेहूं की शस्य क्रियाओं के बारे में बताया। बलराम कुमार ने ड्रोन से मक्का एवं गेहूं की फसलों पर कीटनाशी का स्प्रे करने हेतु भी प्रेरित किया, ताकि किसानों को नई तकनीक के जरिए समय और श्रम को बचाया जाए । पौधा संरक्षण विभाग द्वारा ड्रोन से स्प्रे कराने पर किसानों को 50%तक अनुदान भी दिया जा रहा है। पाठशाला का संचालन किसान बन बिहारी हरिजन के खेत पर किया गया। मौके पर किसान विश्वनाथ हरिजन ,गोपाल हरिजन,राजेंद्र हरिजन,बंधु हरिजन, भोला हरिजन,रामानंद यादव,बंधु हरिजन सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें