लूट की घटना का 04 दिनों के अन्दर सफल उद्भेदन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
25:01:2025
मधुबनी : दिनांक-20.01.2025 को जयनगर थाना अंतर्गत कांड सं0 18/25, दिनांक 20.01.2025 जिसमे 50 हजार झपट्टा मार कर छिनतई की घटना में शामिल अपराधी के मोटरसाइकिल एवं चेहरा का पहचान सी0सी0टी0भी0 से तथा डाटा डंप में आये दो सन्दिग्ध मोबाइल नबर का लोकेशन जयनगर में होने की सूचना पर टेक्निकल टीम के सहयोग से सघन वाहन चेकिंग के क्रम में शहीद चौक पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को पकड़ा गया। उक्त अभियुक्त के पास से कुल 21,500 नगद रूपया, 03 मोबाइल एवं 10 -10 ग्राम दो पिले रंग का प्लास्टिक पाउच में कुल 20 ग्राम ब्रॉउन शुगर, तथा 01 चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त की पहचान कोढ़ा गैंग के 1. उदय कुमार, उम्र-21 पिता-महेश यादव, 2. मन्नू यादव, उम्र-45 पिता-रौशन यादव, दोनो सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01.उदय कुमार, उम्र-21 पिता-महेश यादव, सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार।
अपराधिक इतिहास:-
1. (लखीसराय) थाना कांड सं0-630/21,
2. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-103/23
02.मन्नू यादव, उम्र-45 पिता-रौशन यादव, सा0-नयाटोला जुरबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार।
अपराधिक इतिहास:-
1. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-113/18,
2. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-115/18
3. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-151/18
4. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-183/18
5. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-45/186. (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-103/23
7. (पूर्णियाॅ) थाना कांड सं0-664/23
बरामदगीः-
01. चोरी के मोटरसाईकिल -01
02. मोबाईल-03
03. भारतीय रूपया-21,500/-
04. ब्राउन सुगर- 20 ग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें