Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

रक्तदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉ. कुणाल कौशल

 रक्तदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉक्टर कुणाल कौशल 


-राज्य में सबसे ज्यादा 50  ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 3369 यूनिट ब्लड के संग्रह को लेकर सम्मानित 



 मधुबनी/16 जनवरी 

जिले के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुणाल कौशल को रक्तदान करने, रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं कैंप के आयोजन जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटना के बापू सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में डॉक्टर कुणाल कौशल को रक्त केंद्र " स्वास्थ्य प्रक्षेत्र मे वर्ष 2024" में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ कुणाल ने बताया यह पुरस्कार राज्य में केवल मधुबनी जिले को ही मिला है । उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले में राज्य में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । साथ ही डॉक्टर कुणाल ने वर्ष में 4 बार ब्लड डोनेट किया. वहीं  520 थैलेसीमिया मरीजों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया गया । जिले में इनसाइड एवं आउटसाइड 50  कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 3369 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.उन्होंने बताया ब्लड डोनेट करने से सेहत को कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होता है। इससे किसी व्यक्ति का जीवन बच सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं। रक्तदाता का हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 होना चाहिए। रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. रक्तदान करने के बाद शरीर में नये रक्त का निर्माण होता है. इससे शरीर की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है. रक्तदान करने वाले लोगों का ध्यान रखना होगा कि वे स्वस्थ्य रहें. रक्तदान करने वाले को एचआईवी, हेपाटिटिस बी या हेपाटिटिस सी जैसे रोग न हुए हों. रक्तदान को लेकर लोगों के मन में भय रहता था, प्रचार-प्रसार के बाद धीरे-धीरे कम होने लगा है.रक्तदान करने वाले को चाहिए कि वह शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाये. नियमित रूप से रक्तदान करने वालों को मछली, पालक एवं किशमिश जैसी आयरन से भरपूर पोषक तत्व लेने चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।