एनसीसी कैडेटों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
11:01:2025
मधुबनी : एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-16 में शनिवार को अतिथि व्याख्यान के तहत पूर्व सैनिक चिकित्सक ले.कर्नल डॉ. लक्ष्मी मिश्रा का व्याख्यान हुआ । उन्होंने कैम्प में आए कैडेटों को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही, डॉ. लक्ष्मी मिश्रा ने कैडेटों को कोविड की उत्पत्ति, उसके फैलाव और नियन्त्रण के बारे में जानकारी दी । स्वयं के स्वास्थ्य रक्षा के साथ ही परिवार एवं सामाजिक स्वास्थ्य की रक्षा कितनी जरूरी है, इसपर उनके गंभीर विचारों से सभी अफसर एवं कैडेट अवगत हुए ।
व्याख्यान के बाद कैम्प कमान्डेंट कर्नल नितिन झा ने ले.कर्नल (रिटायर्ड) डॉ. लक्ष्मी मिश्रा का स्वागत मोमेंटो देकर किया । इस व्याख्यान के दौरान प्रशासी पदाधिकारी ले.कर्नल प्रकाश कुमार सिंह, डिप्टी कमान्डेंट कैप्टेन आर.के.ठाकुर, एडजुटेंट कैप्टेन एम.के.चौधरी, ले.अभिजीत कुमार, एएनओ एसएनके शर्मा, जीसीआई झुनझुन, एसयूओ शुभनाथ झा, यूओ दीपक कुमार मुखिया, यूओ वीणा, राघवेंद्र, विश्वनाथ, लक्ष्मण, मईशा सहित सभी सीनियर एवं जूनियर कैडेट उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment