आर.के.कॉलेज में एनसीसी कैम्प की तैयारी पूरी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 02:01:2025
मधुबनी के आर.के.कॉलेज परिसर में एनसीसी का कैम्प 3 जनवरी से 12 जनवरी तक लगने जा रहा है । कैम्प में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी और 7 बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के लगभग 500 कैडेट भाग लेने आ रहे हैं । गुरुवार को कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने एनसीसी और सेना के पदाधिकारियों के साथ कैम्प की तैयारियों का जायज़ा लिया । पुरुष एवं महिला कैडेटों के रहने के लिए पर्याप्त शयनकक्ष एवं बाथरूम की व्यवस्था की गई है । महिला कैडेटों के साथ ही जीसीआई के रहने की भी व्यवस्था करने का निर्देश कैम्प कमांडेंट ने उपस्थित अधिकारियों को दिया । पक्के मकान के अतिरिक्त टेंट में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था की गई है । वाट्सन स्कूल के एएनओ डॉ. एस.एन. के.शर्मा एवं अरविन्द कुमार कैडेटों के साथ टेंट लगा रहे थे । कैम्प कमांडेंट ने अधीनस्थ कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि शयनकक्ष, रसोई, भोजनालय एवं शौचालय की साफ-सफाई पर निरन्तर ध्यान रखा जाए । कैडेटों को अच्छे भोजन के साथ ही कड़ी ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जा रही है । स्वास्थ्य के देखभाल के लिए डॉक्टर, एनसीसी के इतिहास, अग्निशमन एवं प्राथमिक उपचार जैसे विषयों के लिए एनसीसी अफसर कैडेटों को लेक्चर देंगे । कैम्प में स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं दवा वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी । इस कैम्प की खासियत यह होगी कि कैडेटों को रात में दो घंटे अपने सिलेबस की किताबें पढ़नी होंगी ।
कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा के निरीक्षण के दौरान सूबेदार मेजर के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, राजकुमार, नायब सूबेदार रामलाल, एएनओ डॉ. शर्मा, बीएचएम धर्मेंद्र, हवलदार सुनील कुमार थापा, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे । कैम्प के दौरान ट्रेनिंग एरिया में बाहरी लोगों के आवागमन पर सख्त नज़र रखी जाएगी ।
No comments:
Post a Comment