शराब माफिया के खिलाफ पंडौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 17:01:2025
मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ-01 राजीव कुमार के नेतृत्त्व में पंडौल पुलिस अपराध-निषेध अभियान में तेतराहा चौक के पास लगी हुई थी । इसी क्रम में बीती रात लगभग 10 बजे पंडौल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि लोहट चीनी मिल के पास एक ट्रक से विदेशी शराब लेकर कुछ तस्कर आनेवाले हैं । इसकी सूचना थानाध्यक्ष मो.नदीम ने तुरन्त वरीय पदाधिकारी को दिया एवं उक्त स्थान पर सदल-बल छापेमारी की । छापेमारी के दौरान एक दस चक्का वाले ट्रक से 281 कार्टन में 14,160 बोतलों में कुल 5000.4 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ । साथ ही, सोहन सिंह (पटियाला, पंजाब) एवं विजय माँझी (पंडौल, मधुबनी) को गिरफ्तार किया गया है ।
शराब माफिया के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई में पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम, पुअनि माया कुमारी, पुअनि अभिजीत कुमार,पुअनि शाहनवाज़ खान,पुअनि अणिमा राज, पुअनि बीरबल साह, पुअनि अमरेंद्र सिन्हा,सअनि राजेश सिंह, गृहरक्षक मिथिलेश, श्रवण कामती , चौकीदार राजीव मिश्र एवं मलहू पासवान शामिल थे । पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और लोग पंडौल पुलिस की सराहना कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें