261/34 NCC ट्रूप के कैडेटों का शानदार मार्चपास्ट : मिला सम्मान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
26:01:2025
मधुबनी : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह वाट्सन स्कूल के मैदान में मनाया गया । ज़िला प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी । इस अवसर पर जिला के डीएम, एसपी समेत तमाम आला पदाधिकारी मौजूद थे । एसएसबी, ज़िला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स के कैडेटों ने झंडा सलामी के बाद मार्च पास्ट किया । इस मार्चपास्ट में पहला स्थान एसएसबी, दूसरा स्थान महिला पुलिस प्लाटून एवं
तीसरे स्थान पर 261/34 ट्रूप के कैडेट्स रहे । इन तीनों टुकड़ियों को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि मधुबनी में 261/34 ट्रूप, सूरी स्कूल के कैडेट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । आज की परेड में सार्जेंट आदित्य आनंद के नेतृत्त्व में एक प्लाटून था और उसमें भाग लेनेवाले कैडेटों के नाम हैं - अमित कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, राजू कुमार, ऋषभ कुमार, देवराज पासवान, अक्षय कुमार, शिवशंकर विक्रांत, प्रवीण कुमार, खुशी कुमारी, आराधना कुमारी, मुस्कान कुमारी, अर्चना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रोशनी कुमारी, अणुराज, प्रतिभा कुमारी, नंदिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, नंदिनी कुमारी एवं संध्या कुमारी ।
इस सम्बन्ध में ट्रूप कमान्डर सेकंड अफसर मो.शमशीर ने बताया कि इस ट्रूप में शामिल सभी JD और JW कैडेटों में NCC को लेकर काफी गंभीरता है और सभी बच्चे उत्साहित होकर ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं । साथ ही, काफी अनुशासित भी रहते हैं । इसी का नतीजा है कि आज मंत्री के हाथों हमारे बच्चे सम्मानित हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें