Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 13 जनवरी 2025

कई मायनों में यादगार रहा मधुबनी में एनसीसी का सीएटीसी कैम्प

 कई मायनों में यादगार रहा एनसीसी सीएटीसी-16 कैम्प 




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 13:01:2025



मधुबनी के आर.के.कॉलेज परिसर में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी द्वारा आयोजित सीएटीसी-16 कैम्प का समापन कैम्प कमान्डेंट कर्नल नितिन झा द्वारा क्लोजिंग एड्रेस से हो गया । कई मायनों में यह कैम्प दूसरे कैम्पों से अलग रहा । इस कैम्प में कैडेटों के स्वास्थ्य रक्षा हेतु सरकारी डॉक्टरों के अलावा निजी क्षेत्र के अस्पतालों द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गई ।


हर कैडेट को कैम्प में लगाए गए कैफेटेरिया से सामान खरीदने के लिए प्रतिदिन 40 रुपये का मुफ्त कूपन दिया गया,  जिससे वे खाने की मनपसन्द चीजें लेते रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के बदले हर रात कैडेटों के लिए पढ़ने का समय तय किया गया, ताकि वे अध्ययन से विमुख न हो सकें । उन्हें विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करने के लिए अतिथि व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया ।

कैम्प के अधिकारियों एवं निजी क्षेत्र के सहयोग से पुस्तकालय एवं कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था की गई,जिससे कैडेट खाली समय में लाभ ले सकें । कैम्प में आए पदाधिकारियों एवं कैडेटों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले भोजन एवं हर कक्ष की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया । कैम्प में आए महिला कैडेटों को मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया और कुल 43 कैडेटों ने सुन्दर पेंटिंग बनाया, जिसे एडीजी एवं ग्रुप कमांडर के स्तर पर भी सराहा गया ।


        कैम्प के सफल संचालन में खास योगदान देनेवाले सूबेदार कुलदीप राज, नायब सूबेदार रामलाल, हवलदार धरमपाल, हवलदार तिलक सारू, कैप्टेन एम.के.चौधरी, सीटीओ राजकुमार, यूडीसी राजेश कुमार एवं लश्कर अशोक कुमार को कैम्प कमान्डेंट ने उपहार देकर सम्मानित किया । मधुबनी पुलिस केंद्र द्वारा कैम्प परिसर की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दो महिला पुलिसकर्मियों - मोनी कुमारी एवं फूल कुमारी को उनकी शानदार कर्त्तव्यपरायणता के लिए कर्नल नितिन झा ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कैम्प के समापन के समय प्रशासी पदाधिकारी ले.कर्नल पी.के.सिंह, डिप्टी कमांडेंट कैप्टेन आर.के.ठाकुर, लेफ्टिनेंट अभिजीत कुमार, एएनओ एसएनके शर्मा, सीटीओ राजकुमार, डॉ. संजय पासवान, सूबेदार सुनील कुमार, बीएचएम धर्मेंद्र, एसयूओ मो.यूसुफ, यूओ लक्ष्मण, विश्वनाथ झा, राघवेन्द्र, दीपक, शुभनाथ, वीणा, मईशा, ज्योति, फेकन, मन्टुन, प्रियंका, अंजलि सहित 34 बिहार बटालियन के सभी कैडेट एवं सिविल स्टाफ उपस्थित थे । कई कैडेटों को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन एवं कर्तव्यपरायणता के लिए मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।