सभी थानाध्यक्ष आगंतुकों से यथासंभव स्वयं मिलकर समस्याओं को सुनें : एसडीपीओ सदर-01
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 15:01:2025
बुधवार को मधुबनी के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी में भाग ले रहे पुलिस पदाधिकारियों को एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करनेवाले अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने हेतु BNSS की धारा-107 में वर्णित प्रावधान के तहत समर्पित किया जाए । सन्ध्या एवं रात्रि गश्ती हेतु डार्क स्पॉट को चिह्नित कर सघन तरीके से गश्ती किया जाए । सभी पुलिस पदाधिकारी आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए चौकसी बनाए रखें । एसडीपीओ राजीव कुमार ने निर्देश दिया कि थानों में लंबित ऐसे पुराने कांड, जिनके अनुसंधानक के स्थानांतरण के पश्चात अभी तक प्रभार नहीं दिया गया है, वैसे अनुसन्धानकों से संपर्क कर कांडों का शीघ्र निष्पादन करें । थाना में आमजन, जो किसी प्रकार की परेशानी होने पर आते हैं, उन सबसे थानाध्यक्ष यथासंभव स्वयं मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें एवं त्वरित कार्रवाई की जाए । साथ ही, पुलिस पदाधिकारियों को महीने में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में ढाई गुना निष्पादन का निर्देश एसडीपीओ राजीव कुमार ने दिया ।
इस अपराध गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक रवींद्र राम, पुनि सत्येंद्र कुमार, पुनि अखिलेश कुमार, पुनि मुकेश कुमार, पुअनि रवींद्र कुमार, पुअनि विनीता कुमारी, पुअनि मो.नदीम (सभी थानाध्यक्ष) उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें