Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 3 December 2024

World AIDS Day Fortnight : Ongoing HIV Prevention &Awareness Campaign in Madhubani

 *World AIDS Day Fortnight: Ongoing HIV Prevention and Awareness Campaign in Madhubani*



*Madhubani, Correspondent:* Sandeep srivastava


To curb the spread of HIV and enhance awareness, a joint campaign is being run in the district by the Health Department, Directorate of Social Security and Disability, Department of Social Welfare, and District AIDS Control Committee, under the guidance of Vihan.  


*HIV Services Now Available at a Single Location*  

On the occasion of World AIDS Day, the Bihar State AIDS Control Society and the National AIDS Control Organization, under the theme *"Sampoorna Suraksha with Prevention"*, announced that HIV counseling and preventive services will now be accessible at a single location across all blocks of the district, facilitated by female supervisors.  


At the OPD building of Sadar Hospital, Room No. 35 on the first floor will offer HIV, STI, and syphilis testing, ART services, and referral facilities, which were previously available at three different locations.  


**Objective and Support**  

The in-charge Civil Surgeon highlighted that the main goal of this initiative is to prevent HIV transmission and help AIDS patients lead healthy lives.  


As part of the campaign, blankets were distributed to AIDS patients by Vihan at its centre near Kotwali Chowk under CSC.  


**Officials and Participants**  

Prominent attendees included CPO Pramod Kumar, Gopal Kumar, Sachin Kumar Paswan, CSC Coordinator Aman Kumar, and motivational speakers from the *Comprehensive Safety Centre Anju Kumari, Sudha Kumari, and Sarita Kumari.*  


This initiative aims to ensure not only medical facilities but also social security for AIDS patients in the district.  


जल


*एड्स दिवस पखवाड़ा: मधुबनी में एचआईवी रोकथाम और जागरूकता अभियान जारी*  


मधुबनी, संवाददाता

संदीप श्रीवास्तव

जिले में एचआईवी संक्रमण को रोकने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, और जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।  


**एचआईवी सेवाएं अब एक स्थान पर उपलब्ध**  

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने *“संपूर्ण सुरक्षा के साथ बचाव”* थीम के तहत घोषणा की कि जिले के सभी प्रखंडों में महिला पर्यवेक्षिकाओं की मदद से एचआईवी परामर्श और निवारक सेवाएं अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।  


सदर अस्पताल स्थित ओपीडी बिल्डिंग के प्रथम तल पर 35 नंबर कक्ष में एचआईवी, एसटीआई और सिफलिस की जांच, एआरटी सेवाएं और रेफरल सुविधाएं दी जाएंगी। पहले ये सेवाएं तीन अलग-अलग स्थानों पर दी जाती थीं।  


*उद्देश्य और सहायता*  

प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमण को रोकना और एड्स रोगियों को स्वस्थ जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है।  


कोतवाली चौक स्थित विहान केंद्र पर सीएससी के तहत एड्स पीड़ितों के बीच कंबल वितरण किया गया।  


*मौके पर अधिकारी और कर्मचारी* 

इस कार्यक्रम में सीपीओ प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, सचिन कुमार पासवान, सीएससी समन्वयक अमन कुमार, और सुरक्षा केंद्र की प्रेरक अंजू कुमारी, सुधा कुमार एवं सरिता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।  


यह पहल एड्स रोगियों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा मे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।