Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 9 December 2024

आसमान में हवाई जहाज़ से टकराया पक्षी : इमरजेंसी लैंडिंग

 आसमान में हवाई जहाज़ से टकराया पक्षी : इमरजेंसी लैंडिंग




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

09:12:2024



नई दिल्ली से सुबह 07:03 बजे स्पाइसजेट के यात्री विमान SG-2950 ने शिलांग के लिए उड़ान भरी । 80 यात्रियों को ले जा रहे विमान सुबह 10:02 बजे शिलांग पहुँचने वाला था । रास्ते में पटना के ऊपर से गुजरते समय एक पक्षी विंडशील्ड से टकरा गया । शीशा में दरार की ओर पायलट की नज़र गई तो उसने हवाई कंट्रोल को सूचित कर पटना हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की इजाज़त माँगी । इज़ाज़त मिलते ही विमान को उतारा गया । लगभग ढाई घंटे तक यात्री हवाई अड्डे पर बैठे रहे । उसके बाद सभी यात्रियों को होटल ले जाया गया । सभी यात्री सुरक्षित हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।