आसमान में हवाई जहाज़ से टकराया पक्षी : इमरजेंसी लैंडिंग
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:12:2024
नई दिल्ली से सुबह 07:03 बजे स्पाइसजेट के यात्री विमान SG-2950 ने शिलांग के लिए उड़ान भरी । 80 यात्रियों को ले जा रहे विमान सुबह 10:02 बजे शिलांग पहुँचने वाला था । रास्ते में पटना के ऊपर से गुजरते समय एक पक्षी विंडशील्ड से टकरा गया । शीशा में दरार की ओर पायलट की नज़र गई तो उसने हवाई कंट्रोल को सूचित कर पटना हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की इजाज़त माँगी । इज़ाज़त मिलते ही विमान को उतारा गया । लगभग ढाई घंटे तक यात्री हवाई अड्डे पर बैठे रहे । उसके बाद सभी यात्रियों को होटल ले जाया गया । सभी यात्री सुरक्षित हैं ।
No comments:
Post a Comment