Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 8 December 2024

मधुबनी ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

 *जिला फुटबॉल एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न : जल्द ही कराया जाएगा अंतरजिला राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट: रविंद्र सिंह*







*मधुबनी:* दिनांक 8 दिसंबर 2024



 रविवार को मधुबनी में फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मधुबनी की आम सभा और वार्षिक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में पिछले वर्षों में आयोजित किए गए फुटबॉल टूर्नामेंट की समीक्षा की गई। साथ है आगे फुटबॉल को और भी बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के चर्चा की गई। बैठक के लिए सुनील कुमार प्रसाद ने अजय धारी सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे संजीव कुमार ने समर्थन दिया। बैठक की अग्रिम कार्यवाही के लिए सुनील कुमार को भार दिया गया। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी महादेव प्रसाद सहित सभी दिवंगत सदस्यों को नमन किया गया, साथ ही उनके किए गए योगदान की चर्ची की गई। उन्होंने पुराने कमिटी के लोगों के देहांत, शारीरिक अक्षमता, निष्क्रियता इत्यादि को देखते हुए पुरानी कमेटी को भंग करके नए चुनाव करने की घोषणा की। नए कमिटी के चुनाव कराने के लिए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हाजीपुर से रविंद्र सिंह आए हुए थे। जिनके देख रेख में सर्वसम्मति से विभिन्न पद के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव के बाद विभिन्न पद पर चुने गए पदाधिकारी निम्नलिखित प्रकार से हैं: 


*मुख्य संरक्षक* 

1) श्री समीर कुमार महासेठ (पूर्व मंत्री बिहार सरकार)


*संरक्षक*

*श्री अरुण कुमार राय (मेयर)*

*अध्यक्ष* 

श्री प्रशांत कुमार राय

*उपाध्यक्ष* 

श्री राम प्रकाश यादव

श्री पाण्डेय सुनीत कुमार

*सचिव* 

श्री सुनील कुमार प्रसाद, 

*संयुक्त सचिव* 

श्री शंभू पंजियार 

*कोषाध्यक्ष* 

श्री संजीव कुमार यादव

*कार्यालय प्रभारी* 

श्री 

*व्यवस्था सचिव (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी)*

श्री बेचन यादव

श्री लक्ष्मी यादव

श्री सुरेश कुमार राम

श्री मो० रहमत अली

श्री राकेश कुमार "विक्की"

*कार्यकारिणी सदस्य* 

श्री गणेश पासवान

श्री तरुण कारक

श्री राहुल जयसवाल 

श्री अजयधारी सिंह 

श्री प्रणय प्रभाकर

एवं वर्तमान में पंजीकृत सभी क्लबों के सचिव/प्रतिनिधि

मीडिया प्रभारी* 

1) श्री राजू प्रसाद



चुनावी बैठक के बाद बैठक के अध्यक्ष अजय धारी सिंह द्वारा जिले के सभी फुटबॉल प्रेमियों की तरफ से  बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और जिले के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में हाजीपुर से आए रविंद्र सिंह को धन्यवाद दिया गया। उन्होंने कहा कि कम संसाधन और बिना सरकारी सहायता के जिस प्रकार से अभी तक जिले में एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा था वो काबिले तारीफ है। इसके लिए इससे जुड़े हुए सभी पदाधिकारी, प्रायोजक और फुटबॉल प्रेमी धन्यवाद के पात्र हैं। हम आशा करते हैं कि नई कमिटी के गठन के बाद जिले में फुटबॉल ऊंचाई की एक नए मुकाम को हासिल करेगा। 


वहीं मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जिले के फुटबॉल विरासत को सराहा और जिले को आगे भी सहयोग देते रहने की बात कही। उन्होंने उपस्थित सदस्यों के द्वारा मोइनुलहक फुटबॉल टूर्नामेंट जिले में करवाने के बात पर कहा कि क्यों नहीं, यहां भी आयोजन हो सकता है। अगर जिला स्तर से हमें इसके आयोजन को मधुबनी जिला में कराने को कहा जाएगा हो हम अवश्य इसपर विचार करेंगे। और अगर सभी चीजों पर सहमति बनी तो जिलावासी निकट भविष्य में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट जिले में देखा सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जिला कमिटी समन्वय करेगी तो बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और परिवहन मंत्री शिला मंडल से भी मुलाकात करेगी और उन्हें फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए मदद करने को कहेगी। वहीं मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशान्त कुमार, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सहित चयनित पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। बैठक के अंत में कोरोना एवं अन्य कारणों से दिवंगत हुए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के लिए साथ 2 मिनिट का मौत करके सबको श्रंद्धाजलि दी गई। बैठक के अन्य में सुनील कुमार द्वारा।धन्यवाद ज्ञापन किया गया और राष्ट्रीय गीत का गर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में मो० इकबाल, तरुण कारक, मो० सजाद आलम, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, नरेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।