Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

उत्साह से मनाया गया क्रिसमस : बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

 उत्साह से मनाया गया क्रिसमस : बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

25:12:2024


झंझारपुर : मिथिला विद्यापीठ के बच्चों द्वारा आज हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 


विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला विद्यापीठ के चेयरमैन नवीन कुमार झा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान का प्रतिक बताते हुए कहा कि क्रिसमस हम लोगों का त्यौहार न होते हुए भी इसे विद्यालय के महापर्व के रूप में मानते हैं। कारण, विद्यालय अनेकता में एकता की भावना से चलती है। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के अनेक उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया, मिथिला विद्यापीठ के 14 वर्षों के इतिहास में यह वर्ष सफल और गौरवपूर्ण रहा है। शुद्ध प्राकृतिक वतावरण में आधुनिक तरीकों से अध्यापन करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे यहाँ के बच्चे हमेशा बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आते रहे हैं तथा कई बच्चे आज अलग अलग जगहों पर नित नये कामयाबी को छु रहे हैं। शिक्षा के अतिरिक्त मिथिला विद्यापीठ के बच्चों ने खेल के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की है। इस वर्ष विद्यार्थियों ने 4 ख़िताब जीते, जिसमें जिला स्तरीय अंडर-14 कबड्डी एवं वॉलीबाल के विजेता औरअंडर 17 के वॉलीबाल के उपविजेता तथा जिला स्तरीय क्रिकेट के विजेता रहे। क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रतिवर्ष विद्यालय द्वारा किया जाता है। 

मौके पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों के मन को मुग्ध कर दिया। गणेश वंदना, ज़िंगल बेल, आजा नच ले, गुजराती नृत्य, शो मी योर टुमका, नेपाली नृत्य, तारे गिन गिन, ताल से ताल मिला , आयो रे रे ढोलना, शिक्षा के महत्व विषय पर आधारित एकांकी आदि प्रस्तुति काफी प्रभावशाली थी। कोरियोग्राफर सुनील यादव, आयुषी कुमारी, ललिता, मधु मिश्रा, योनटेन तमांग, इंद्रजीत व अश्वनी वर्मा की देख रेख में 

शानवी, कनिका, अफजल, प्रांजलि कर्ण, जानवी, प्रिया, सानवी राठौर,तनिशा, उन्नति, क्षमा झा, दीपांजलि, राज नंदनी, दिव्या, शालू, गुनगुन, वंदना, मोनिका, अशरफ, कल्याणी, रंजीत, ज्ञान, प्रिय रंजन, नितु, निगम कुमारी,प्रिंस अंजली, श्रेया आदि के अभिनय को काफी सराहा गया। 

मिथिला विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को मिथिला हाठ के एमडी गोविंद झा, चेयरमैन नवीन झा, निदेशक मुकुंद कुमार झा, थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, वॉलीवुड एक्टर सागर झा, त्रिपुरारी झा, ट्रस्टी मेंबर कन्हैया झा, संजय झा, सिंगर रिया चौधरी, कवि राघव रमन, शिक्षक रिया चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के जज बलवंत कुमार, गोविंद झा, सागर झा, त्रिपुरारी झा, ऋचा चौधरी थे। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख वक्ताओं में शिक्षक भारतेंदु चौधरी, ,दानी दत्त झा, कृष्णा प्रसाद, अदिति, विवेक जी के नाम उल्लेखनीय है। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजन रॉय व ललिता के अतिरिक्त छात्रा अदिति झा, दिव्या कर्ण, मुस्कान शर्मा, आर्य व शिल्पी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।