राजद ज़िला कार्यालय में मनाई गई चौधरी चरण सिंह की जयंती
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
23:12:2024
राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई, मधुबनी के द्वारा जिला कार्यालय, कीर्तन भवन रोड, मधुबनी में चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने की । वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सही मायनों में किसान नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के किसानों के उत्थान को लेकर कई नीतियां बनाई। वे कहते थे कि जब तक देश में गांव, किसान-मजदूर संपन्न नहीं होंगे, तब तक सही मायनों में देश संपन नहीं हो पाएगा। इसके लिए सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी होंगी, जिससे ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना की और वित्त मंत्री रहते हुए पहली बार कृषि के बजट को 25,600 करोड रुपए रखा, जो उस समय उद्योग बजट से भी ज्यादा था। उन्होंने कृषि आधारित उद्योग धंधों को बढ़ावा दिए जाने और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने की मांग की। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के काम आने वाली रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगने दिया। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, जिला महासचिव पवन यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला सचिव रुदल यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभु प्रसाद यादव, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष चरित्र सदा, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, सुरेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें