Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 29 December 2024

व्यावसायिक अध्ययन विषय में शिक्षक बन समाज का नाम किया रोशन

 + 2 विद्यालय के लिए व्यावसायिक अध्ययन विषय में शिक्षक बनकर समाज का नाम किया रोशन





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

29:12:2024


मधुबनी : मंजिल उसे ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है । इस बात को जिले के झंझारपुर प्रखंड के झौआ गांव के रहने वाले ब्रजमोहन झा एवं ममता झा के द्वितीय पुत्र संजीत कुमार झा ने सच साबित कर दिया है। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीआरई- 3 परीक्षा में + 2 विद्यालय के लिए 'व्यावसायिक अध्ययन' विषय में परीक्षा उत्तीर्ण की। विदित हो कि वे बचपन से ही मेहनती विद्यार्थी रहे हैं। कई वर्षों से वे मधुबनी में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उनके पिता गांव में किराना दुकान चलाते हैं। वे जब भी अपने गांव आते थे तो दुकान चलाने में पिता का सहयोग भी करते थे। उनके शिक्षक बनने से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।