Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

प्रो.शीतलाम्बर झा ने महेंद्र मलंगिया के पुरस्कृत होने पर दी बधाई

 प्रो.शीतलाम्बर झा ने महेंद्र मलंगिया के पुरस्कृत होने पर दी बधाई



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

19:12:2024



प्रो शीतलांबर झा महासचिव , मैथिल समाज रहिका , मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा 2024 का विभिन्न भाषाओं में पुरस्कारों की घोषणा कर दी है ।

इस वर्ष का मैथिली भाषा में मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव निवासी सुप्रसिद्ध नाटककार , वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक श्री महेंद्र मलंगिया को उनके पुस्तक  " प्रबंध संग्रह " को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने का फैसला किया है।

प्रो झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मलंगिया जी , मधुबनी जिला के गौरव हैं ,मिथिला मैथिली के  वे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जीविकोपार्जन करते हुए मातृभाषा मैथिली की सेवा की है । वे बहुत ही उत्कृष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक है मैथिली भाषा के क्षेत्र में खासकर नेपाल में उनके योगदान बहुत ही प्रशंसनीय है उन्हें लोग काफी आदर भी करते हैं वे कई पुस्तक का सृजन किए है, खासकर उनके नाटक एवं निबंध बहुत ही लोकप्रिय है ।

प्रो झा ने कहा साहित्य अकादमी को बहुत पहले ही उन्हें ये सम्मान देना चाहिए था जिसके वे योग्य दावेदार थे , देर से ही सही साहित्य अकादमी ने उन्हें आखिरकार पहचाना है ,इस उत्कृष्ट निर्णय के लिए मैथिल समाज रहिका साहित्य अकादमी को धन्यवाद दिया है और मलंगिया जी को बधाई दिया है ।

वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चंद्र झा विनोद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मलंगिया जी बहुत ही विद्वान साहित्यकार , नाटककार एवं लेखक है, वे हमारे परम मित्र भी है । उनका योगदान मैथिली साहित्य में उल्लेखनीय है । उन्होंने मलंगिया जी को बधाई दिया है ।

प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ, उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख जटाधर पासवान , मुखिया मो सनाउल्लाह रहमानी , महादेव सहनी , कोषाध्यक्ष मधु राय , सहसचिव भवेश कुमार झा , सतीश चंद्र मिश्र , डॉ हेमचंद्र झा , अभयानंद झा, चंद्रकिशोर मंडल , राजेंद्र यादव , ललन मंडल , कामेश्वर कामत , शशिधर झा, शंकरदत्त मिश्र, राकेश झा, अवधेश झा, भवनाथ पाठक , सुनील कुमार मिश्र , उदय कांत झा ललन , कमलनाथ झा, मदन यादव , कुमार गौरव , राजू झा, पवन कुमार झा, राजू पासवान , सुधीर मंडल , उदय भूषण निराला , संजीव पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मलंगिया जी को बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।