Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 14 December 2024

बिहार में अगली सरकार फिर एनडीए की ही बनेगी : संजय झा

 2025 ई.में एनडीए फिर सरकार बनाएगी : संजय झा






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 14:12:2024





शनिवार को मधुबनी टाउन क्लब मैदान में जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम में मधुबनी जिला जदयू के हज़ारों कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जद यू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जिला की  प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, जद यू सांसद झंझारपुर रामप्रीत मंडल ने भी सभा को सम्बोधित किया  । अपने सम्बोधन में जद यू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में एन.डी.ए.  फिर सरकार बनाएगी  ।नीतीश कुमार के नेतृत्व  में बिहार में सड़क, बिजली, पानी  समेत सभी क्षेत्र में विकास हुआ है । अगले पांच साल में सबसे ज्यादा ध्यान रोजगार पर दिया जायेगा । वहीं मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में व्यापक सुधार हुआ है ।

        इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक मीना कामत, उदय शंकर चौधरी, जदयू नेत्री संगीता ठाकुर, मंजू राय (प्रदेश सचिव), सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, भारती मेहता, विक्रमशिला देवी, उषा कुमारी, किशोरी कुमारी के नेतृत्त्व में सैकड़ों महिला कार्यकर्त्री उपस्थित थी । इन नेत्रियों ने मंच पर संजय झा एवं उमेश कुशवाहा का स्वागत पाग, चादर और मधुबनी पेंटिंग से किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।