*जिला स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन, जल संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश*
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रीन फ्लैग दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया।
वाटसन स्कूल के प्ले ग्राउंड से शुरू हुई इस प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रभात फेरी कोर्ट रोड, थाना चौक, हेड पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन चौक, गंगा सागर चौक, महिला कॉलेज रोड और महादेव मंदिर रोड से होती हुई वाटसन स्कूल परिसर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंची। इस दौरान बच्चों ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण के नारे लगाए, जिससे लोगों में जागरूकता फैली।
स्टेशन चौक के पास जिला पदाधिकारी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला स्थापना दिवस के इस उल्लास भरे आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया और स्थानीय लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment