Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 29 दिसंबर 2024

अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा गया से 8.8 किलोग्राम मारिजुआना जब्त : एक यात्री हिरासत में

 अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया  से  8.8 किलोग्राम मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) किया जब्त : एक यात्री को लिया हिरासत में 



जब्त मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ 




 

पटना : 29.12.2024


सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार (28.12.2024) को जाँच के दौरान बैंकॉक,थाईलैंड से आने वाले एक यात्री के सूटकेश से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) मादक द्रव्य को बरामद किया,जिसे मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ  (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985  के तहत जब्त  कर लिया गया।

इस  मामले में यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैI जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ हैI सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा हाइड्रोपोनिक वीड्स(मारिजुआना) की यह सबसे बड़ी जब्ती है l इतनी बड़ी जब्ती के लिए डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क, पटना ने सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों की कामयाबी को सराहा हैl

सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जाँच के दौरान बैंकॉक, थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक यात्री सचिन नारायणी के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा l इसके बाद सूटकेश को खुलवा कर जाँच किया गया l जाँच में सूटकेश  में वैकुम सील्ड प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) को छुपा कर रखा गया था, जिसे अधिकारिओं ने मादक द्रव्योएवं मनोत्तेजक पदार्थ  (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985  के तहतजब्त  कर लियाl सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैl सचिन नारायणी मूलतः विलाशपुर छतीसगढ़ का रहने वाला है l   

यह कार्रवाई सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गईl फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिकवीड्स ( मारिजुआना) कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन -कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी कार्रवाई की जा रही है। 

 

​पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। सीमा शुल्क(निवारण) पटना के आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यहअभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने यह बताया कि विगत दिनों  में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है l इसके लिए उन्होंने विभाग केअधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है l साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पर बल दिया l इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI। 

आयुक्त  ने यह बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।