एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेटों ने किया रक्तदान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 04:12:2024
मधुबनी के आर.के.कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया । सदर अस्पताल एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया । इसमें 5/34 एनसीसी कम्पनी के एसयूओ सुनील कुमार सिंह, अंडर अफसर राघवेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, पप्पू कुमार चौधरी,
चाँदनी कुमारी, रानी कुमारी, शहनाज खातून, रमण कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मनीषा, शिवानी और 1/34 कंपनी के मो.अबू बकर, सुभाष कुमार,
खुशबू, कुमारी पल्लवी रानी,काजल, राखी,कुमकुम,पूजा, अंजलि कुमारी के साथ ही कई कैडेट एवं एनएसएस के गोपाल कुमार यादव , विकास कुमार पासवान, भगवती, खुशबू सहित कई कैडेटों ने ज़रूरतमंदों की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान किया ।
इस रक्तदान शिविर के सफल संचालन में डॉ. कुणाल कौशल के साथ रंजीत कुमार दास,निधि कुमारी एवं संजय कुमार, अंडर अफसर विश्वनाथ झा का बहुमूल्य योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment