Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 4 December 2024

 एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेटों ने किया रक्तदान









रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 04:12:2024


मधुबनी के आर.के.कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया । सदर अस्पताल एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया । इसमें 5/34 एनसीसी कम्पनी के एसयूओ सुनील कुमार सिंह, अंडर अफसर राघवेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, पप्पू कुमार चौधरी,


चाँदनी कुमारी, रानी कुमारी, शहनाज खातून, रमण कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मनीषा, शिवानी और 1/34 कंपनी के मो.अबू बकर, सुभाष कुमार,

खुशबू, कुमारी पल्लवी रानी,काजल, राखी,कुमकुम,पूजा, अंजलि कुमारी के साथ ही कई कैडेट एवं एनएसएस के गोपाल कुमार यादव , विकास कुमार पासवान, भगवती, खुशबू सहित कई कैडेटों ने ज़रूरतमंदों की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान किया । 

       इस रक्तदान शिविर के सफल संचालन में डॉ. कुणाल कौशल के साथ रंजीत कुमार दास,निधि कुमारी एवं संजय कुमार, अंडर अफसर विश्वनाथ झा का बहुमूल्य योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।