बीडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का भ्रमण कर लिया जायजा
सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत विशेष अभियान दिवस के माध्यम से जयनगर क्षेत्र के पंचायत डोड़वार,जयनगर बस्ती, दुल्लीपट्टी एवं बरही इत्यादि के मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करते हुए संवाद किया। मौके पर मतदाता होने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और कहा गया कि मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम जोड़े और जो मृत व्यक्तियों के नाम हटाए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और साथ ही मतदान करने से संबंधित सभी को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, सभी बस्ती पंचायत में सरकार द्वारा जारी विभिन्न-विभिन्न योजनाओं की जानकारी वहां उपस्थित लोगों से ली गई।
No comments:
Post a Comment