जयनगर का एनसीसी कैडेट चंदन पुरस्कृत
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 05:11:2024
जयनगर : प्लस 2 हाई स्कूल, जयनगर के एनसीसी कैडेट चन्दन कुमार को 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने स्कूल पहुँचकर सम्मानित किया । विदित हो कि अरुण कुमार यादव का पुत्र चंदन कुमार 34 बिहार बटालियन एनसीसी के जूनियर डिवीज़न का कैडेट है । पिछले दिनों दिल्ली में अखिल भारतीय थलसेना कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें मधुबनी से कैडेट चन्दन ने भाग लिया था । वहाँ फायरिंग में चन्दन की टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा । फलतः, कर्नल नितिन झा ने जयनगर स्थित उसके स्कूल में जाकर उसे पाँच हज़ार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसलाअफजाई की । इस अवसर पर ट्रूप के अन्य कैडेटों के साथ एएनओ थर्ड अफसर डॉ. केशवचंद्र झा उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment