मुख्य पार्षद ने छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
सुमित कुमार राउत
जयनगर
छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने रविवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से विभिन्न घाटों पर कचरा,चेंजिंग रुम, साफ सफाई के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत जयनगर के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार,वार्ड पार्षद हनुमान मोर,बिनोद शर्मा,शिवजी पासवान,रामबाबू पासवान,सूर्यनारायण ठाकुर,मिथिलांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर,माले के कुमार राणा प्रताप सिंह,बबलू राउत आदि मौजूद थे।
मौके पर नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि छठ पर्व को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से जो भी आदेश दिए जाएंगे, उसका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर नगर पंचायत के द्वारा साफ-सफाई, कपड़ा बदलने के लिए चलंत रुम का निर्माण,घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनाती हेतु वाच टावर का निर्माण के साथ छठ घाटों तक जाने वाले सभी रास्ते पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment