थलसेनाध्यक्ष पूर्व सैनिक रैली में सैनिकों से मिले
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 25:11:2024
भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं । इसी क्रम में वे नेपाल के मूल निवासी भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों से मिले । पूर्व सैनिक रैली में जनरल द्विवेदी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों से पोखरा में मिले और उन सबका हालचाल जाना । जनरल ने पूर्व सैनिकों से कहा कि भारतीय सेना उन सबके कल्याण के लिए कृतसंकल्प है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ECHS नेटवर्क की संख्या पॉली क्लीनिकों एवं अतिरिक्त अस्पतालों के माध्यम से नेपाल में बढ़ाने का निर्णय लिया है । भारतीय सेना में काम कर चुके पूर्व गोरखा सैनिकों ने भारतीय सेना द्वारा उनके साथ किये जा रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत-नेपाल की मित्रता अटूट है ।
पूर्व सैनिक रैली में भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 18 जम्मू & कश्मीर राइफल्स के पूर्व सूबेदार मेजर एवं ऑनरेरी कैप्टेन गोपाल बहादुर थापा से बहुत प्रेम से मिले । ज्ञात हो कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू & कश्मीर राइफल्स में ही कमीशन प्राप्त अफसर हैं ।
No comments:
Post a Comment