नीतीश सरकार के ढोंग से बिहार में मातम का माहौल, मुआवजे से उन परिवारों का दर्द कम नहीं हो सकता -सुशील सिंह कुशवाहा (रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार)
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
03:11:2024
कैमूर : जन सुराज लगातार बिहार में एक व्यवस्थित और सुंदर राज्य के निर्माण के लिए जनता का समर्थन जुटा रहा है। बिहार के आगामी उपचुनाव के मद्देनजर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर सहित अन्य प्रमुख नेता और उम्मीदवार ग्राउंड जीरो पर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा लगातार पैदल यात्रा कर क्षेत्र में जन समर्थन जुटा रहे हैं। उनकी इस यात्रा में जनता की आंखों में जन सुराज के रूप में एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है। पदयात्रा के दौरान पार्टी ने आरोप लगाया है कि एनडीए के नेता लगातार प्रशांत किशोर की कल्याणकारी नीतियों पर बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि राज्य में शराबबंदी के नाम पर नीतीश सरकार का ढोंग उजागर हो रहा है। बिहार के कैमूर जिले में हाल ही में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत की घटना हुई, जिसमें परिवार का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई। इसी तरह, सिवान और सारण में भी जहरीली शराब पीने से मौतों की खबरें सामने आई थी, जो बिहार में इस त्योहार के समय को मातम में बदल चुका है।
कैमूर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का ढोंग किया है। अगर प्रशासन सच में जिम्मेदारी से शराबबंदी लागू करना चाहता, तो यह पूरी तरह से संभव था। लेकिन, बिहार के हर कोने से जहरीली शराब से मौत की खबरें आती हैं।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा या राजद जब गठबंधन में होते हैं तो शराबबंदी का जिक्र नहीं करते हैं। लेकिन जैसे ही गठबंधन टूटती है, शराबबंदी की बातें उठाने लगते हैं। हमने इस मुद्दे पर एक साल पहले भी आवाज उठाई थी, और मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी। हालांकि, मुआवजे से उन परिवारों का दर्द कम नहीं हो सकता। सुशील सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार से अपील की है कि इस ढोंग को बंद करें और जनता को सुरक्षित एवं स्वच्छ शासन देने के प्रति प्रतिबद्ध हों। उनका कहना है कि बिहार में रोजाना अवैध शराब की ढुलाई हो रही है, उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध शराब के नाम पर केवल कमजोर वर्ग के लोगों को पकड़कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की और कहा कि केवल खानापूर्ति के लिए इन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment