Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 7 November 2024

हर्षोल्लास से मना यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय का 74वां स्थापना दिवस समारोह

 हर्षोल्लास से मना यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय का 74वां स्थापना दिवस समारोह




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



लालगंज (पैटघाट) : झंझारपुर अनुमण्डल अन्तर्गत लालगंज गाँव में स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय, पैटघाट, लालगंज, मधुबनी (बिहार) का 74वां स्थापना दिवस समारोह इस परिसर के अनेकों शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मनाया गया। यह महज़ सुखद संयोग है कि आज के दिन पूरे विश्व में छठ पर्व भी बड़े श्रद्धा एवं भक्ति से मनाया गया ।



कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण… जय जय भैरवि… से किया गया जिसकी प्रस्तुति प्रसिद्ध मैथिली गायक श्री काशी नाथ झा “किरण “ द्वारा किया गया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा नैयायिक पंडित यदुनाथ मिश्र के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तदुपरान्त दीप प्रज्ज्वलन विशिष्ट अतिथि, पुस्तकालय  अध्यक्ष ने किया। पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो० अशर्फी कामत द्वारा स्वागत भाषण एवं सचिव श्री उदय नाथ मिश्र द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने वर्ष के दौरान हुए सारी गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया । वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए कोषाध्यक्ष श्री दिगंबर कामत पुस्तकालय के कोष एवं आर्थिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सदस्यता अभियान को तेज करने एवं आर्थिक सहयोग के लिए सबों से अनुरोध किया।


पुस्तकालय इस वर्ष अपने स्थापना के ७५ में वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसके संबंध में एवं अगले साल के लिए कार्यक्रम एवं विज़न के बारे में पुस्तकालय सदस्य श्री निर्भय नाथ मिश्र ने विस्तार से बताया । 


भाषण  के क्रम में श्री अनुराग झा, श्री अतुलेश्वर झा, श्री संतोष कुमार झा , डा चंद्र नाथ झा, श्री रामानंद झा रमन, श्री पुष्प नाथ मिश्र, श्री सतीरमण झा, श्री इंद्र नाथ झा, श्री जयानंद झा, श्री शिवानंद झा आदि वक्ताओं के द्वारा पुस्तकालय के बढ़ते कदम को सराहा गया। साथ ही, उन्होंने इससे जुड़े संस्मरण एवं आने वाले दिनों के लिए सुझाव दिए। पुस्तकालय में युवाओं के जुड़ाव, आने वाले दिनों के चैलेंज, एवं भविष्य के रूप रेखा पर विचार व्यक्त किया गया। 


मुख्य अतिथि श्री शिव नाथ  झा (IIT मुंबई एवं IIT मंडी से अवकाश प्राप्त ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में बदलाव के महत्व एवं युवाओं एवं व्यवस्था के समक्ष विभिन्न  चुनौतियों को रेखांकित किया। साथ ही,अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सबको ये सोचने की ज़रूरत है कि कैसे अपने लक्ष्य निर्धारण एवं प्राप्ति के लिए प्रयास किया जाय। उन्होंने इस प्रयास के लिए पुस्तकालय को अपना पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया । 


धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शैलेंद्र आनंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमल झा एवं श्री शिवशंकर श्रीनिवास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।