Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 29 October 2024

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 जयप्रकाश विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

29:10:2024





छपरा : आजकल प्रायः हर दिन हर मीडिया में महिलाओं के शोषण और यौन उत्पीड़न पर आधारित खबरें छाई रहती हैं । विकृत मानसिकता वाले लोगों में अवयस्क/वयस्क/विवाहिता या विधवा महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की प्रवृत्ति जाग्रत होती है । ऐसे ही विकृत मानसिकता वाले लोगों से सावधान रहने और महिलाओं में यौन उत्पीड़न के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में यौन उत्पीड़न पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो.परमानन्द वाजपेयी, न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम शिप्रा कुमारी सहित कई उच्चाधिकारियों ने शिरकत की । लड़कियों एवं महिलाओं में कामलोलुपों को पहचानकर उनसे बचने और महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लेकर अधिकारियों ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देकर जिज्ञासा शान्त करने का प्रयास किया । जगदम कॉलेज अन्तर्गत एनसीसी कम्पनी की सीनियर कैडेट कुमारी रुपाली ने मंच से बहुत ही सटीक प्रश्न पूछी कि स्लम बस्तियों में रहनेवाली लड़कियों को हम "गुड टच और बैड टच" के बारे में कैसे समझाएं ताकि वे  लोगों की गंदी नज़रों से बची रहें । इसी प्रकार कई और छात्राओं ने आम जीवन और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचने के बारे में अपनी जिज्ञासा प्रकट की । मंचस्थ अधिकारियों ने यथासंभव इन लड़कियों की जिज्ञासा को शान्त कर सही मार्गदर्शन दिया ।

 इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट ज्योति के साथ ही लगभग 200 छात्राएँ एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।