गंधवारि गाँव में पूजा समिति सदस्यों पर हमला : कई लोग जख्मी
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
10:10:2024
मधुबनी ज़िला के सकरी थानाक्षेत्र अंतर्गत गंधवारि गाँव में पिछले कई वर्षों से धूमधाम से एवं तांत्रिक विधि से दुर्गापूजा मनाई जाती है । यहाँ की खासियत है कि प्रतिपदा तिथि से ही यहाँ के मन्दिर में माता की मूर्त्ति का दर्शन होने लगता है क्योंकि पट पहले दिन से ही खुला रहता है ।
दुर्भाग्यवश बीती देर रात प्रधान पंडित द्वारा पूजा समाप्ति के बाद जब पूजा समिति के सदस्य थककर विश्राम की मुद्रा में थे , तभी लगभग 30-35 लोगों ने सुनियोजित तरीके से मन्दिर परिसर में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया । जब वहाँ उपस्थित लोगों ने उनलोगों को रोकने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने मारपीट करने के साथ ही पत्थरबाजी भी शुरू कर दी , जिसमें कौशल कुमार मिश्र, निश्चल कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र, हेमंत कुमार मिश्र के साथ ही कई लोग घायल हो गए । देर रात सभी घायलों को पंडौल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्त्ती करवाया गया । नियमानुसार वहाँ पंडौल थाना की पुलिस पहुँची और जख्मियों से बयान लिया । घटनास्थल सकरी थानाक्षेत्र के अन्तर्गत है । अतः यह मामला सकरी थाना को सुपुर्द किया जा रहा है । इस प्रकार की घटना से गंधवारि गाँव के शांतिप्रिय लोग काफी मर्माहत दिखे और उपद्रवियों पर लगाम लगाने की आशा पुलिस से जताई है ।
No comments:
Post a Comment