Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 22 October 2024

हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार : चोरी की बाइक बरामद

 हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार : चोरी की बाइक बरामद






सुमित कुमार राउत

जयनगर : 22:10:2024






मधुबनी जिले के देवधा थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा ,नकली पिस्टल और चोरी के मोटर साईकिल के साथ सोमवार को थाना क्षेत्र के रजौली गांव स्थित हरे राम चौधरी के आम बगीचा से तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर

एक देशी कट्टा,एक नकली पिस्टल एक धारदार हथियार एवं एक चोरी के मोटर साइकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ देवधा थाने में कांड संख्या-94/24 प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

देवधा थाना परिसर में डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी रजौली गांव स्थित हरे राम चौधरी के आम बगीचा में सुनसान जगह पर बैठकर किसी बड़े घटना के अंजाम देने के योजना बना रहा थे, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रीति भारती को मिली। सूचना मिलते ही देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने अपने दल बल के साथ आम के बगीचा का घेराबंदी करते हुए ज्योंही पहुंची कि बगीचा में बैठे चार व्यक्ति को पुलिस की भनक लग गई और सभी भागने लगे, जिसे देवधा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर दबोच लिया और एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

इस सम्बन्ध में डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे , लेकिन, समय रहते पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गिरफ्तार तीनों अपराधी के पहचान थाना क्षेत्र के उसराही आमाटोल निवासी बेचन साह के 22 वर्षीय पुत्र फैसल साह उर्फ छोटू, और उसराही वार्ड नंबर 2 निवासी विनोद यादव के 32 वर्षीय पुत्र सोनू यादव उर्फ सुनील कुमार यादव वहीं,तीसरा व्यक्ति नेपाल धनुषा जिला के अंतर्गत खजुरी थाना निवासी वकील शेख के 22 वर्षीय पुत्र जियारिफ शेख के रूप में हुई है।

इस छापेमारी दल में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती, एसआई दिनेश कुमार राम, पप्पू कुमार,सुमन कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।