देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
सुमित कुमार राउत
जयनगर :23:10:2024
मधुबनी जिले के देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ और आंदोलनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने तथा थानाध्यक्ष पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर देवधा में प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च निकाला । प्रतिरोध मार्च भगवती चौक से निकाला गया जो कब्रगाह चौक चौराहा चौक शंकर चौक होते हुए पुनः भगवती चौक पर देवधा पहुँचा और लोकल कमिटी सचिव कॉ0 रशीद अंसारी की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई।सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि देवधा थानाक्षेत्र के देवधा उत्तरी पंचायत के विनय कुमार पंडित और मो0 लियाकत मंसूरी के बीच वर्षो से भूमि में सीमांकन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। सामाजिक स्तर पर विवाद समाधान नहीं होने के कारण यह मामला थाना दिवस में चला गया था। थाना दिवस के माध्यम से अमीन के द्वारा सीमांकन कराया गया था, लेकिन विवादित अमीन से मापी कराने के कारण मो0 लियाकत मंसूरी भूमि मापी से संतुष्ट नहीं थे । उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से पुनः स्वयं भूमि की मापी करा कर संतुष्ट होने का अनुरोध किए थे । लेकिन लगातार वर्षा होने और विनय कुमार पंडित के भूमि में स्थायी रूप से जल जमाव होने के कारण अमीन मापी करने से इंकार कर रहे थे । इसी बीच अचानक मो0 लियाकत मंसूरी को बिना सूचना के ही तथा बिना ऊपरी पदाधिकारी के आदेश के ही 19 अक्टूबर 2024 समय करीब 1 बजे दिन में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में 20-25 पुलिस बलों के द्वारा 15 वर्षो पूर्व पक्का निर्मित शौचालय को तोड़ दिया गया और घर के महिला सदस्य अफसाना खातुन के द्वारा विरोध करने पर थानाध्यक्ष प्रीति भारती के द्वारा गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट भी किया गया और 75 वर्षीय वृद्ध मो० लियाकत मंसूरी को भी गाली एवं धमकी दिया गया है। हमारी पार्टी भाकपा - माले इस पुलिस दमन की तीव्र निंदा करते हुए थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ और थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई करने और आंदोलनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पुलिस अधीक्षक मधुबनी से करते हैं। नरेश ठाकुर ने कहा कि देवधा थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के कारण लगातार अपराधी घटनाओं में वृद्धि हुई है ,जो समाज के लिए चिंताजनक है। देवधा पुलिस आम जनता से बिल्कुल अलग-थलग रह कर थाना चला रही है और अपराधी, तस्करों एवं समाज विरोधी लोगों से मजबूत गठजोड़ है, जिसके कारण अच्छे और कमजोर लोगों पर पुलिसिया दमनकारी नीतियों से प्रताड़ित करते हैं। सभा को भूषण सिंह नरेश ठाकुर ,रशीद अंसारी,शौकत अली, नजाम ,मुमताज ,शिवो देवी,मनोज सिंह, साबीर ,जागेश्वर राम ,रामहृदय यादव ,महेंद्री देवी, रानी देवी ,मुस्तफा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।
No comments:
Post a Comment