Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 27 October 2024

डाककर्मियों का अधिवेशन : असम्भव लक्ष्यों एवं दमनात्मक कार्रवाई पर जताया विरोध

 *डाक कर्मियों का अधिवेशन असंभव लक्ष्यों और दमनात्मक कार्यवाहियों पर जताया विरोध*





सिटी रिपोर्टर : संदीप कुमार

मधुबनी : 27:10:2024



 

मधुबनी शहर से सटे काली मंदिर परिसर से सटे उत्सव गार्डन में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप सी, पोस्टमैन, एमटीएस, तथा ग्रामीण डाक सेवक) का संयुक्त अधिवेशन आयोजित किया गया। 

इस अधिवेशन में डाक विभाग के कर्मियों ने विभाग द्वारा निर्धारित असंभव लक्ष्यों और प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ जोरदार विरोध व्यक्त किया। 

अधिवेशन की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी शामिल हुए।  


इस अधिवेशन के दौरान वक्ताओं ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में डाक विभाग में सबसे अधिक बदलाव हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों पर असंभव लक्ष्यों का दबाव डाला जा रहा है, जो असंगत और अनुचित है। उन्होंने संघ शक्ति को मजबूत करने और कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए संघ की भूमिका पर जोर दिया। 


संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि दमनात्मक कार्यवाहियों के विरुद्ध संघ का गंभीर विरोध जारी रहेगा और कर्मियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान नए सत्र के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिनमें बी.के. मिश्रा (पूर्व परिमंडलीय सचिव), प्रेरित कुमार (सचिव ग्रुप सी), अजय कुमार (परमंडलीय सचिव पोस्टमैन), महेश पासवान (परमंडलीय सचिव ग्रामीण डाक सेवक), और सेवा निवृत्त पोस्ट मास्टर विजय कुमार सिंह प्रमुख रहे।  

इस अधिवेशन में कर्मियों ने संगठन की शक्ति को सशक्त करने के प्रति संकल्प लिया और आने वाले समय में संघ की एकजुटता बनाए रखने का वादा किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।