ग्रामीण बैंक की ओर से चलाया गया सतर्कता जागरूकता अभियान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 23:10:2024
केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से पूरे देश में सतर्कता जागरूकता अभियान 16 अगस्त 2024 से शुरू किया गया जो आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा । इसी के तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मधुबनी क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया । इसमें मधुबनी ज़िले के सभी शाखाओं के लगभग 50 बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया । क्षेत्रीय कार्यालय से सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत पैदल मार्च रेलवे स्टेशन तक निकला जिसका नेतृत्त्व क्षेत्रीय प्रबंधक श्वेता कुमारी कर रही थी । स्थानीय जनता में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता का आह्वान ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने पैदल मार्च के दौरान किया । इस अवसर पर आरएम श्वेता कुमारी बोली कि देशहित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अत्यंत जरूरी है । सतर्क रहते हुए हमें अपने देश और समाज को विकसित करना है ।
इस अवसर पर एआरएम पवन कुमार मिश्रा, सीसीपीसी प्रभारी नीरज कुमार, आईटी प्रबन्धक ब्रह्मानन्द, वित्त प्रबन्धक पारसमणि, दुर्गेश पराशर सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment