आभूषण विक्रेता के पिस्टल फायरिंग से दो अपराधी घायल
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
21:10:2024
बेगूसराय शहर के नामी-गिरामी पी.पी.ज्वेलर्स में आज चार अपराधी घुसे । दो अपराधी गहना देखने का बहाना कर पूरा मुआयना कर रहे थे, जबकि दो अपराधी दुकान के अंदर आकर झोला लिए खड़े थे । उनलोगों ने गहना देखने का बहाना करते हुए दुकान लूटने की कोशिश की और पिस्टल निकाली । दुकानदार की ओर से प्रतिरोध किया गया तो अपराधियों ने फायरिंग की
जिसमें दुकान मालिक के पुत्र एवं उनका ड्राइवर घायल हो गए । जवाबी कार्रवाई दुकान के मालिक प्रमोद पोद्दार द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से की गई । इस फायरिंग में दो अपराधी वहीं गंभीर रूप से घायल हो गए । अपने दो साथियों को गिरता देख बाँकी दो अपराधी किसी तरह भाग खड़े हुए । इतने में आम जनता पूरी दुकान को घेर चुकी थी और पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर दोनों घायल अपराधियों को अपने साथ ले गई । दुकानदार प्रमोद पोद्दार के पुत्र एवं ड्राइवर का इलाज़ भी शुरू हो चुका है । साथ ही, अपराधियों से लोहा लेने वाले प्रमोद पोद्दार की सर्वत्र तारीफ की जा रही है । अब देखना यह है कि भागे हुए दोनों अपराधी पुलिस गिरफ्त में कब तक आ पाते हैं ।
No comments:
Post a Comment