आर.के.कॉलेज में एनसीसी रैंक सेरेमनी आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
29:10:2024
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी की 5/34 कंपनी, आर.के.कॉलेज में बहुप्रतीक्षित रैंक सेरेमनी का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया । विदित हो कि एक कम्पनी में 160 कैडेट्स होते हैं और कंपनी में उनकी प्रतिभा, नेतृत्त्व क्षमता और क्रिया-कलाप के आधार पर विभिन्न रैंक पर पदोन्नति दी जाती है । रैंक सेरेमनी में कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा, प्रधानाचार्य डॉ. ए.के.मण्डल, 5/34 कंपनी के कमांडर कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले (1जीआर) नायब सूबेदार राजकुमार ( जम्मू-कश्मीर राइफल्स) एवं डॉ. मनोज कुमार मंच पर उपस्थित थे ।
रैंक सेरेमनी में कंपनी के सीनियर कैडेट सुनील कुमार को सीनियर अंडर अफसर, राघवेन्द्र कुमार ठाकुर को अंडर अफसर, मनीष कुमार सिंह को अंडर अफसर, ज्योति कुमारी को अंडर अफसर, फेकन कुमार को सार्जेंट, कौशल कुमार को कॉर्पोरल एवं कमलेश कुमार को लांस कॉर्पोरल का रैंक बैज कर्नल नितिन झा एवं प्रधानाचार्य डॉ. ए.के.मण्डल द्वारा लगाकर पदोन्नति दी गई । इस अवसर पर एनसीसी के कई कैडेट एवं कॉलेजकर्मी उपस्थित थे । रैंक सेरेमनी आयोजित होने के बाद ये सभी नव पदोन्नत सीनियर कैडेट कंपनी को बेहतर ढंग से चला पाएँगे एवं अधीनस्थ कैडेटों का मार्गदर्शन करेंगे ।
No comments:
Post a Comment