Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 17 October 2024

48 BN SSB द्वारा चलाए जा रहे त्रिदिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का समापन

 48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमांत चौकी मधवापुर में शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में चलाए जा रहे तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर 





48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी के कुशल नेतृत्व में बाह्य सीमा चौकी मधवापुर में शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में दिनांक 14/10/2024 से चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमिला देवी धर्मपत्नी शहीद सिकंदर यादव एवं उनके तीनों बच्चे, मधवापुर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, मुखिया राजेश कुमार, माधवापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर राकेश नायक, नेपाल स्थित महोतरी जिला मटिहानी के मेयर हरी मण्डल, नेपाल ऐपीएफ मटिहानी के प्रभारी रमेश पांडेय सहित माधवापुर के अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बाह्य सीमा चौकियों के प्रभारी, वाहिनी के अधिन्स्थ अधिकारीगण व जवान, स्कूल के छात्र व छात्राए एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कमांडेंट 48वीं वहिनी जयनगर के द्वारा मुख्य अतिथि प्रमिला देवी धर्मपत्नी शहीद सिकंदर यादव को एक गुलदस्ता और साथ में एक पी-कैप एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को भी एक-एक पी-कैप भेंट करके सम्मानित किया। 

इस खेल प्रतियोगिता का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी जयनगर एवं सिन्धोल की टीम के बीच हुआ, जिसका आगाज मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अंत में सिन्धोल की टीम ने 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की टीम को पराजित कर विजय हासिल की। शहीद सिकंदर यादव स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के द्वारा विजय टीम के खिलाड़ियो को एक ट्रॉफी व सभी को एक-एक गोल्ड मेडल एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एक-एक सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय टीम को खेल सामग्री वितरित की गयी।   कार्यक्रम के अंत से दूसरे पड़ाव में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट ने अपने वक्तव्य मे कहा कि शहीद सिकंदर यादव के नाम पर होने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य यही है कि हम लोग अपने वीर जवान शहीद सिकंदर यादव को हमेसा याद रखे, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान तक दे दिया। खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जीत या हार तक ही नही है, बल्कि यह हमे शारीरिक रूप से भी तंदरुस्त एवं संगठित रहना सिखाता है अपने वक्तव्य के अंत में प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शको का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा की भविष्य में भी इस तरह की शहीद सिकंदर यादव की स्मृति में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट ने सभी दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सिकंदर यादव सशस्त्र सीमा बल का जवान ही नही बल्कि बिहार राज्य का निडर एवं साहसी सैनिक भी कहा जाए तो गलत नही होगा, क्योंकि इन्होने जिला जमुई में नक्सलियों के विरुद्ध आवाज उठाकर अपनी सहादत तक दे दी, जिसको हम लोग हमेशा के लिए निस्वार्थ याद रखेंगे और 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा बार्डर पर आए दिनों लगातार किए जा रहे नागरिक कल्याण कार्योंक्रमो एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के अधीन किए जा रहे कार्यो से सीमावर्ती लोग लाभान्वित हो रहे हैं और अंत मे भारत माता की जय के नारे से अपने वक्तव्य को पूर्ण विराम दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।