Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 11 September 2024

तेजस्वी के आभार यात्रा पर सुपौल में PK का हमला

 *तेजस्वी के आभार यात्रा पर PK का सुपौल में हमला, बोले - बिहार को गरीब, निरक्षर बनाने के बावजूद लोगों ने इनको भगाया नहीं इसका आभार उन्हें जताना चाहिए* 


*प्रशांत किशोर की तेजस्वी को चुनौती एक भी दिन अपनी आभार यात्रा में पैदल चल कर बताए*





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


सुपौल : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का आभार जरूर करना चाहिए ,क्योंकि उनके परिवार ने बिहार को गरीब, निरक्षर बनाया उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं है । इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए। बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना दिया इसके लिए भी उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त करना चाहिए। बिहार को जाति और धर्म में बाँटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बना रखा है उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ हैं, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाइए। बिहार के शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे है उसके लिए उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त जरुर करना चाहिए। 


प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी कि वह एक दिन भी पैदल चलकर बताए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गाँव-गाँव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूँ, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बाँधकर, पाक- पकवान खाते हुए निकले हैं अपनी आभार यात्रा पर।


*सुपौल के हर घर, हर गाँव, हर प्रखंड दस्तक देगा जन सुराज*  


जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने आज सुपौल नगर परिषद स्थित विलियम्स फील्ड पर प्रेस वार्ता कर जिले के पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उसके बाद पिपरा प्रखंड के रतौली से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और कजही, सींगीआवन, मेहा सिमर आदि जगहों पर जन सभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम के लिए किशनपुर प्रखंड के मेहा सिमर में बने जन सुराज कैंप पहुँचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया। कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।