सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह का आयोजन : मेजर जनरल सहित चार लोग सम्मानित
वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा युवा व किशोरवय के बच्चो में हिंसा व बढ़ते सेक्स प्रवृत्ति, नशाखोरी जैसे मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत: डा.पांडेय
मधुबनी : सीनियर सिटिजन एसोसिएशन की मघुबनी जिला शाखा द्वारा आज रविवार को होटल जलसा के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान से हुआ ।
इस अवसर पर ख्यात कवि व साहित्यकार प्रो.शुभकुमार वर्णवाल ,सुभाष चंद्र झा 'सिनेही' की कवितापाठ को आगत अतिथियों ने काफी सराहा । अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष ज्योतिरमण झा बाबा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि संघ वरिष्ठ नागरिकों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की मुहिम चला रही है साथ ही जन सरोकार से जुड़े काम कर रही है । जिसमें समाज के चार विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाना है ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि रिजनल सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक शिक्षाविद् डा. आर एस पान्डेय व संघ के मुख्य संरक्षक प्रो जे पी सिह थे।संरक्षक को उपाध्यक्ष व अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह ने गांधी टोपी ,शाल व माला से सम्मानित किया। उपाध्यक्ष वेदानंद साह ने मुख्य अथिति डा.आर एस पांडे को गांधी टोपी ,शाल से सम्मानित किया ।चार सम्मानित किये जाने वाले व्यक्तियो में मेजर जनरल एस एन झा (एवीएसएम, पीवीएसएम) को बुके व प्रशस्ति पत्र देकर डा.ओम प्रकाश पंजियार ने सम्मानित किया।वही रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी व साहित्यकार डा महेद्र नारायण राम को प्रोफेसर व संघ के मुख्य प्रवक्ता डा.आशुतोष सिंहा के द्वारा, डा विरेंद्र झा ,संघ के वरिष्ठ सदस्य कन्हैया झा के हाथों वही श्रीमती छायामिश्र को अन्नू झा के हाथों सम्मानित करायी गयी । विदित हो कि मेजर जनरल एस.एन. झा मधुबनी ज़िला में जन्मे सेना के वरिष्ठतम पदाधिकारी में से एक हैं जो T-90 टैंक की तकनीकी प्रशिक्षण के लिए रूस भेजे गए थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.आर एस पांडेय ने कहा कि आज सीनियर सिटीजन अपने अनुभव व तर्जुबे से युवा व किशोरों में बढ़ रहे हिंसा,गलत यौन प्रवृत्ति , नशाखोरी जैसे मुद्दों पर भी ध्यान दे । वही संघ के संरक्षक शिक्षाविद् प्रो.जेपी सिंह ने कहा कि हम वरिष्ठ है गरिष्ठ नहीं युवाशक्ति इसे समझें । आज साहित्य नहीं होता तो देश आजाद नहीं होता । मंचीय संचालन महासचिव सत्येंद्र पासवान ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष वेदानंद साह ने ।इस अवसर पर कारगिल वॉर वेटरन सेवा निवृत्त ग्रुप कैप्टेन आई.बी.ठाकुर सहित शहर के अधिकांश वरिष्ठ एवं विशिष्टजन उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment