Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 26 September 2024

जयनगर कमला पुल पर पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव : लोगों को भारी परेशानी

 जयनगर के कमला पुल के ऊपर सड़क पर पानी की निकासी के लिए बने होल की सफाई नही होने से जल-जमाव



* लोगों ने कहा जल संसाधन विभाग की है लापरवाही





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर 






मधुबनी जिला के जयनगर में कमला पुल के ऊपर सड़क पर बारिश होने से जल-जमाव हमेशा लगा रहता है। क्योंकि कई दिनों से पुल पर पानी निकासी के लिए बने होल बालू से बंद हैं।साफ-सफाई नहीं के बराबर होता है। इसी को लेकर लोगों में कमला नगर प्रमंडल विभाग के अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर काफी आक्रोश है। पुल के ऊपर सड़क पर पानी लगने से आने-जाने वाले राहगीरोंको काफी परेशानी होती है। जब हमारे संवाददाता ने इसी को लेकर आस-पास के नागरिक और राहगीरों से बातचीत की तो पता चला कई दिनों से पानी निकासी के लिए जो होल बना हुआ है, उसकी साफ-सफाई नही होती है। इसलिए जल-जमाव होता है।

इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों को इस जल-जमाव से काफी परेशानी होती है। अतः सरकार से मांग करते की जयनगर के लाइफलाइन कहे जाने वाले कमला पुल के ऊपर सड़क पर पानी निकासी के लिए बने होल की साफ-सफाई जल्द से जल्द हो, जिससे लोगों को परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।