Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 5 September 2024

डी.बी.कॉलेज में रैंक सेरेमनी : यूसुफ बना एसयूओ

 डी.बी.कॉलेज में रैंक सेरेमनी : यूसुफ बना एसयूओ 





रिपोर्ट : उदय कुमार झा

05:09:2024




मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी की चौथी कंपनी 4/34 डी.बी.कॉलेज में सीनियर कैडेटों का चुनाव कर रैंक सेरेमनी में उन सबको रैंक बैज लगाया गया ।


एक सादे समारोह में कॉलेज के सीटीओ डॉ. संजय कुमार पासवान, बटालियन हवलदार मेजर (BHM) धर्मेन्द्र एवं पूर्ववर्ती सीनियर अंडर अफसर राजू कुमार पासवान ने सीनियर कैडेटों को रैंक प्रदान किया । मो.यूसुफ अंसारी को सीनियर अंडर अफसर बनाया गया है , जबकि मईशा कुमारी , विजय कुमार एवं लक्ष्मण कुमार को अंडर अफसर बनाया गया है । रैंक सेरेमनी आयोजित होने से 4/34 कंपनी को बेहतर तरीके से चलाने में ये चारों सीनियर कैडेट अपने सीटीओ को सहयोग करेंगे । साथ ही, कनीय कैडेटों को मार्गदर्शन भी देते रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।