डी.बी.कॉलेज में रैंक सेरेमनी : यूसुफ बना एसयूओ
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
05:09:2024
मधुबनी : 34 बिहार बटालियन एनसीसी की चौथी कंपनी 4/34 डी.बी.कॉलेज में सीनियर कैडेटों का चुनाव कर रैंक सेरेमनी में उन सबको रैंक बैज लगाया गया ।
एक सादे समारोह में कॉलेज के सीटीओ डॉ. संजय कुमार पासवान, बटालियन हवलदार मेजर (BHM) धर्मेन्द्र एवं पूर्ववर्ती सीनियर अंडर अफसर राजू कुमार पासवान ने सीनियर कैडेटों को रैंक प्रदान किया । मो.यूसुफ अंसारी को सीनियर अंडर अफसर बनाया गया है , जबकि मईशा कुमारी , विजय कुमार एवं लक्ष्मण कुमार को अंडर अफसर बनाया गया है । रैंक सेरेमनी आयोजित होने से 4/34 कंपनी को बेहतर तरीके से चलाने में ये चारों सीनियर कैडेट अपने सीटीओ को सहयोग करेंगे । साथ ही, कनीय कैडेटों को मार्गदर्शन भी देते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment