Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 22 September 2024

सोशल मीडिया पर में छाया डॉटर्स डे का क्रेज़

 सोशल मीडिया में छाया डॉटर्स-डे का क्रेज : माता-पिता ने बेटी की सेल्फी की अपलोड





साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




सोशल मीडिया में रविवार को डॉटर्स डे की धूम रही। माता-पिता ने बेटी की सेल्फी फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर पर अपलोड की और डॉटर्स-डे की बधाई दी।सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉटर्स डे पर अपनी बेटी के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की। डॉटर्स-डे पर माता-पिता पुत्री को सरप्राइज गिफ्ट देकर बेटी को डॉटर्स-डे विश किया। इसी कड़ी में मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-3 के निवासी स्थानीय पत्रकार पप्पू कुमार पूर्वे ने पुत्री तान्या कुमारी के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया में भावनात्मक संदेश के साथ अपलोड किया। उन्होंने कहा कि  बेटे भाग्य से मिलते हैं, तो बेटियां सौभाग्य से मिलती हैं। जब से उनके घर में बेटी जन्म ली है। उनका व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। वह मानते हैं कि सब कुछ बेटियों की वजह से हो रहा है।

इसी तरह से जयनगर के पूजा पूर्वे,मीना देवी,उषा देवी,सूरज गुप्ता,सूर्यनाथ महासेठ,मोहम्मद गुलाब,शिव कुमार,गुड्डू गुप्ता,ललित झा,भोगेन्द्र पूर्वे,मनीषा साह,अजय राय ने भी बेटी के साथ फोटो अपलोड की।

रविवार को पूरा दिन लोग डॉटर्स-डे विश करते रहे बेटी के साथ लोगों ने सेल्फी ली और सोशल मीडिया में शेयर किया। सोशल मीडिया में बेटी को लेकर कविताएं, संदेश वायरल हो रहे है। बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, जिस घर में बेटियां होती हैं, जहां हमेशा खुशियां रहती हैं। घर में चहल-पहल बनाए रखने वाली बेटियों की हंसी से पूरा घर गूंजता रहता है। हालांकि, आज भी कई जगह बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बेटी के जन्म पर खुश नहीं होते, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि बेटियां पराई होती हैं और बेटे वंश आगे बढ़ाने वाले होते हैं।

इस रूढ़िवादी विचारधारा के चलते आज भी कई जगहों पर कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे कृत्य किए जाते हैं। ऐसे में इस छोटी सोच से बेटियों को बचाने और उन्हें एक उज्जवल भविष्य देने के मकसद से हर साल सितंबर महीना में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है। हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को यह दिन मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।