Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 4 September 2024

यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय पर मेधा प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

 यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय पर मेधा प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 


अविनाश आनंद मेधा कोष के तत्वावधान में क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित 




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

04:09:2024


झंझारपुर : यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय पैटघाट लालगंज पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अविनाश आनंद मेधा प्रोत्साहन कोष राजनगर के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में दो मेधावी छात्र/छात्राओं को पांच हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.

गया. निर्णायक मंडल में नीतूश्री, अमर कुमार झा और एवं ज्ञान नाथ मिश्र के निर्णय के अनुसार सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में जिले के करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रा शामिल थे. इस बार की प्रोत्साहन राशि करण कुमार तथा  रूपा कुमारी को दी गई. दोनो अभ्यर्थी को 5-5 हजार की राशि एवं प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि अवकाशप्राप्त कोऑपरेटिव सेवा के दीनानाथ मिश्र थे. जिनके द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय पर आयोजित कार्यक्रम को देख अभिभूत हैं. यह संस्था प्रत्येक साल जिले के छात्र छात्राओं को तरक्की करने में सहायक साबित हो रहा है. बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन करने में सहयोग करती आई है. इससे पूर्व दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. अशर्फी कामति द्वारा किया गया. क्विज प्रतियोगिता के वरीय वर्ग में प्रथम स्थान पर वेदांत झा, द्वितीय स्थान शिवम झा और तृतीय स्थान सागर कुमार ठाकुर प्राप्त किया. जबकि कनीय वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श कुमार झा, द्वितीय स्थान जयंत मिश्र और तृतीय आयुष कुमार झा रहे. वहीं भाषण प्रतियोगिता के वरीय वर्ग में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार मुखिया द्वितीय कौशल कुमार झा और तृतीय स्थान पर अंबे कुमारी रहे. जबकि कनीय वर्ग में प्रथम स्थान पर ऋतु मिश्रा, द्वितीय स्थान पर रिया कुमारी, तृतीय स्थान पर संस्कृति कुमारी रहे. दोनो वर्ग में प्रथम स्थान वाले छात्र को 1000 द्वितीय 700 एवं तृतीय स्थान वाले को 500 की राशि के साथ -साथ प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन व संचालन पुस्तकालय के सचिव उदयनाथ मिश्र के द्वारा किया गया. सह संचालक के रूप में केसव कुमार थे. पुस्तकालय सचिव ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र में पारदर्शिता बरतने के लिए कमिटी का गठन किया गया था. जिसमें प्रशांत मिश्र, शुशांत मिश्र सहित उदय नाथ मिश्र को शामिल किया गया था. उपस्थित गणमान्य व्यक्ति में शैलेश आनंद, शिवशंकर श्रीनिवास, दिगम्बर कामति, अमल झा, प्रशांत मिश्र, हरिनारायण मिश्र, उमानाथ मिश्र, अनुज कुमार झा, योगेंद्र मंडल, प्रशांत मंडल, सुशांत मिश्र, शेखर झा, पृथ्वीपति कामति,  श्रुति कुमारी, दिगम्बर मिश्र आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय के सचिव उदय नाथ मिश्र के द्वारा दिया गया.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।