संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर बीडीओ ने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा
* आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका थी गायब, जांच के क्रम में मिली थी कई खामियां
साभार : सुमित कुमार राउत
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत के केंद्र संख्या 93 पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के द्वारा गड़बड़ी करने के मामले में सेविका संचला देवी से मांगे गए स्पष्टीकरण में वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई। अब विभाग उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ रवि शंकर पटेल ने ग्रामीणों की शिकायत पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 93 का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में कई अनियमिता पाई गई थी। आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संख्या 93 संचला देवी बिना सूचना के केंद्र से गायब थी, जिसको लेकर बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से उन्होंने कार्रवाई के अनुशंसा की है। दरअसल दिए गए स्पष्टीकरण के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर रोस्टर के हिसाब से पोषण आहर नहीं दिया जाता। जांच के क्रम में बच्चों की उपस्थिति सुन्य था। सेविका संचला देवी केंद्र से बिना सूचना के अनुपस्थित थी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सेविका को ऊपर तक पहुंच की वजह से इनके ऊपर कार्रवाई नहीं हो पाती है। हरलाखी बीडीओ रवि शंकर पटेल ने बताया आंगनबाड़ी सेविका अपने स्पष्टीकरण में संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई। इसलिए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा उच्च अधिकारियों से की गई।
No comments:
Post a Comment