जयनगर के पटना गद्दी चौक के समीप संचालित एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला एवं नवजात की मौत : परिजनों ने थाने में दिया आवेदन
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में फर्जी क्लिनिक ने दो माह के भीतर चार महिलाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है।शहर के पटना गद्दी चौक के समीप संचालित एक प्राइवेट किलनिक में इलाज के दौरान एक महिला एवं नवजात की मौत होने पर परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया।मृतका के परिजन बाबूबरही के निवासी विक्रम साहू घटना को लेकर जयनगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा कि जयनगर के पटना गद्दी चौक समीप शुभ पॉली क्लीनिक पर चार दिन पूर्व गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया तथा बच्चे की डिलेवरी के समय कथित चिकित्सक के लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। बाद में महिला की हालत बिगड़ती गई जिसे दरभंगा रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। मृतका का नाम वकीला देवी बताई जा रही है।वहीं जिले में लगातार अवैध क्लिनिक, नर्सिंग होम संस्थानों के खिलाफ आवाज उठाने वाले बाबूबरही के समाजसेवी सह पूर्व विधायक उम्मीदवार मनोज झा ने घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि महिला नवजात की मृत्यु को लेकर बाबूबरही थाना क्षेत्र निवासी विक्रम साहु ने एक निजी क्लिनिक के खिलाफ मामला दर्ज के लिये आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment