व्याहुत कलवार के कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर में बुधवार को व्याहुत कलवार समिति के तत्वावधान में आयोजित व्याहुत कलवार जाति के कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र भगवान जी के जयंती के शुभ अवसर पर पूजन महोत्सव मेन रोड स्थित माड़वारी विवाह भवन परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया गया। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ विधिविधान के पूजा अर्चना कर रथ पर सवार भगवान बलभद्र , राधे कृष्ण , भोलेनाथ , वीर बजरंगी , सुदामा समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी और ढोल नगारा बैंड बाजे के साथ स्वजाति के हजारों श्रद्धालुभक्त जन हाथों में बलभद्र ध्वज लिए हुए बलभद्र भगवान की जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पवित्र कमला नदी पहुँचकर माँ कमला की विधिवत पूजा अर्चना कर कलशों में जल बोझकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए पूजन स्थल पहुँचा। श्री बलभद्र भगवान की जयकारें उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। पंडित अरविंद तिवारी के द्वारा यजमानों के साथ भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जिन्हें बलभद्र के नाम से जाना जाता है उनकी मनमोहक प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। पूजन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर स्वजातीय सम्मेलन परिचय और सम्मान कार्यक्रम हुआ और भगवान बलभद्र की कथा लीला पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला । वक्ताओं ने कहा कि भगवान बलभद्र व्याहुत कलवार स्वजाति के कुल देवता है भगवान बलभद्र बलराम है जो भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई दाऊ है। व्याहुत स्वजाति के सभी के सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संध्या में भक्तिमय गीत संगीत नृत्य सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों, स्वजाति के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भक्ति संगीतमय भजन कीर्तन, बलभद्र वंदना , महाआरती, विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के माध्यम से सर्व कल्याण, व्यवसाय और देश की तरक्की विश्व में शांति महामारी से बचाव की कामना और सभी के मंगल कामना को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित की गई है। हम सभी संकल्प लें कि समाज को शिक्षित बना कर नशा पान नहीं करने, आपसी सौहार्द बनाये रखने, पीड़ित और निःसहाय की निःस्वार्थ भाव सेवा करने, देश के लिए एकता , धर्म और सत्कर्म के मार्गो पर चलने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में जयनगर और आसपास गांवो एवं जनकपुर नेपाल व जिला क्षेत्र के बासोपट्टी, कलुआही, गोबराही, देवधा,वीर पुर , महिनाथपुर ,माल टोल, दुहबी, डीह टोल, बरदेपुर समेत अन्य गांवो एवं नेपाल के स्वजाति बड़ी संख्या में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने में समिति के धर्मेंद्र कुमार गुड्डू, सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार छोटू , अजय प्रसाद, अवध किशोर साह, गोपाल साह, विनोद साह, योगेंद्र साह, श्री नारायण साह, छठी लाल साह, अच्छे लाल प्रसाद, शम्भू साह, जनार्दन साह, कृष्ण कांत साह, चंदन कुमार , संतोष साह,रमेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, विजय साह, राजेश साह, मुन्ना साह, समेत व्याहुत कलवार समिति के कई सदस्य काफी सक्रिय दिखे। हजारों की संख्या में व्याहुत कलवार समिति के महिला, पुरुष, युवा ,युवतियों एवं बच्चों ने धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment