घोघरडीहा में एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण सुरक्षा का दिया सन्देश
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
11:08:2024
मधुबनी : घोघरडीहा प्रखण्ड के चंद्रमुखी भोला कॉलेज, ड्योढ़ में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्र और समाज के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए पौधारोपण किया । आज पर्यावरण जिस प्रकार प्रदूषित हो रहा है,
उसे बचाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है । इस विषय के महत्त्व को समझते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कीर्त्तन साहु, स्थानीय हेडमास्टर हरिशंकर राय, 6/34 एनसीसी कंपनी के केअरटेकर अफसर डॉ. श्रवण कुमार की उपस्थिति में एनसीसी के सीनियर अंडर अफसर विकास कुमार मण्डल के नेतृत्त्व में सीनियर डिवीज़न के कैडेट राजकुमार, बैजनाथ, शिवम, बच्चा बाबू, जीतेन्द्र, शंकर सुमन तथा सीनियर विंग की कैडेट सोनाली, कल्पना, आशना, गीता एवं महासती ने विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपा । इससे आगामी वर्षों में कॉलेज का पूरा वातावरण हरा-भरा रहेगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा । इस अवसर पर चंद्रमुखी भोला कॉलेज के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे । सभी शिक्षकों ने एनसीसी कैडेटों की तारीफ की ।
No comments:
Post a Comment