कमला नदी के जल से विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के कमला पुल के पश्चिमी तट पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक हेतु कई जगहों से कांवरिया कमलानदी के तट पर पहुँच रहे है। रविवार को हजारों कांवरियां ने जल भरा। दोनों तट पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी।पर्णकुटी मंदिर से कांवरियां कपिलेश्वर,कल्याणेश्वर नाथ,जागेश्वरनाथ तथा शिलानाथ धाम सहित अन्य शिवालयों के लिए शिवभक्तों ने पवित्र कमला नदी से जलभरकर प्रस्थान किया। हर साल कमला पुल पर श्रावणी महोत्सव मनाया जाता है इसबार भी मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। मिथिलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियां यहाँ आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए कमला मईया के जल से जलाभिषेक करते हैं। मेला में बोलबम सेवा समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपना सहयोग दे रहें हैं।मेला समिति में बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष शशि हजरा,कोषाध्यक्ष अजय कापड़,उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान,रंजीत पूर्वे,उमेश राय,अनुराग कुमार सुधांशु कुमार,पप्पू पूर्वे,कृष्णा साफी, संतोष साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment