विशेष सर्वेक्षण को बने कैम्प कार्यालय को बदलने की मांग
साभार : सुमित कुमार राउत
खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय दतुआर पंचायत के कृषक और भूस्वामियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खजौली को एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर भूमि के विशेष सर्वेक्षण को ले प्रखंड के बेंता ककरघट्टी पंचायत सरकार भवन में बनाए गए कैंप कार्यालय को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड क्षेत्र के कृषक व भूस्वामियों के लिए बने कैम्प कार्यालय प्रखंड मुख्यालय या उसके इर्दगिर्द होना चाहिए। किन्तु इसे प्रखंड मुख्यालय से करीब छह किमी दूर बेंता ककरघट्टी पंचायत सरकार भवन में बना दिया गया है, जहां अन्य पंचायत के लोगों को आने-जाने में कठिनाई होगी। आवेदन में लोगों ने आमजन के हित में पंचायत सरकार भवन दतुआर में विशेष सर्वेक्षण कैम्प कार्यालय को शिफ्ट करवाने की मांग की है। लोगों का कहना था कि पंचायत सरकार भवन दतुआर प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित है। यहां प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। ग्रामीण गंगा प्रसाद सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, महावीर ठाकुर, गजेन्द्र प्रसाद, पलटन महतो आदि का कहना था कि कृषकों के हित में कैम्प कार्यालय को बदला जाना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment