जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक : कई बिंदुओं पर चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए 9 योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए,किसान भवन के उत्तर गैरेज को चारो साईड पाँच फिट उँचा करने,वार्ड न-01 से 14 तक स्ट्रीट लाईट में सेन्सर लगाने एवं बन्द पडे स्ट्रीट लाईट में चौक/ड्राईबर लगाने,नगर पंचायत जयनगर क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 साफ सफाई जागरुकता करने हेतु होर्डिंग बोर्ड, नुक्कड़ नाटक एवं वॉल पेन्टिंग करने, वार्ड न-14 में नल जल टावर के पानी टंकी में नया मोटर लगाने,किसान भवन के बाहरी एवं भितरी हिस्सा कम्पाउण्ड सहित रंगरोहण कार्य करने,नगर पंचायत जयनगर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक शौचालय कमलारोड,जिला परिषद एवं थाना गेट शौचालय का किवार, दिवार इत्यादि रंगरोगण के साथ सौन्दर्याकरण करने,वार्ड न-11 में स्व० कामेश्वर पासवान के घर से विलटु पासवान के घर तक पी०सी०सी० सडक एवं नाला निर्माण कार्य अवशेष भाग 30 फिट निर्माण करने सहित अन्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, उप मुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय,मीना देवी,सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान,बिनोद शर्मा,मंजुला देवी, राम अशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता,जरीना खातून, मंगली देवी, राधा देवी, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment