धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व
साभार : सुमित कुमार राउत
हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर जिरौल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव काफी समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। मंदिर के अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव के चलते मंदिर में छः दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में 26 अगस्त को भव्य कलश यात्रा व जन्मोत्सव का कार्यक्रम एवं भजन गायक साहिल और दीपक सांवरिया अपनी मधुर आवाज से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। वही 27 अगस्त को भगती जागरण का गुणगान करेंगी। 28 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। इसके साथ ही 29 अगस्त को भजन गायक रवि आहूजा श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन करेंगे। 30 अगस्त को आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम ,31 अगस्त को भव्य मटका फोर कार्यक्रम वही कमिटी से सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसको लेकर मंदिर में सभी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्णा सहित अन्य सभी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। वही कोषाध्यक्ष बताया कि जन्माष्टमी के दिन शाम 6 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जन्माष्टमी महोत्सव के समापन पर विशाल भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
इस मोके पर ग्रामीण,ईश्वर यादव, बजरंग साह,नवल कुमार,सुधीर कुमार यादव,भोला यादव,सुनील कुमार,राकेश कुमार, लक्ष्मी कुमार यादव,विशुनदेव यादव,अजय यादव,हीरा यादव,राकेश कुमार,भरत कुमार शर्मा,अजय कुमार यादव,सुधीर साह,रामसागर मुखिया, नरेश यादव,संजीव यादव समेत अन्य कई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment