एनसीसी कैडेट सोनिका ने माउंट मणिराम पर लहराया तिरंगा
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 23:08:2024
मध्यप्रदेश स्थित 1 MP Girl's BN की सीनियर कैडेट सोनिका जाट ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में स्थित हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट मणिराम पर चढ़कर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराया । इससे पहले एनसीसी के सीनियर विंग की किसी कैडेट ने यह हिम्मत नहीं दिखलाई थी । सोनिका जाट की माँ का नाम ममता, पिता का नाम श्याम जाट और दादी का नाम सम्पत जाट है । कैडेट सोनिका 2021 ई. से पर्वतारोहण का काम शुरू की । अपनी असीम हिम्मत के बल पर सोनिका जाट ने अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर चढ़कर भारतीय तिरंगा फहराया था । सोनिका ने 15 अगस्त, 2024 को 6600 मीटर की कठिन चढ़ाई पूरी कर माउंट मणिराम पर तिरंगा लहराया । उसके साथ इस अभियान में कुल सात लोग शामिल थे , जिसमें 6 पुरुष और सोनिका एक अकेली लड़की थी । इस पर्वतारोही दल का नेतृत्त्व मेजर एस. के.राणा ने किया । इस कठिन चढ़ाई वाले अभियान पर जाते समय विधायक राजेश जी सोनकर एवं विधायक मनोज जी चौधरी ने कैडेट सोनिका जाट को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया था । विदित हो कि शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने में सोनिका को उसके पिता श्याम जाट सदा सहयोग करते हैं और अपनी देखरेख में दौड़ का अभ्यास करवाते हैं ।
No comments:
Post a Comment