Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 22 August 2024

एनसीसी कैडेट सोनिका ने माउंट मणिराम पर लहराया तिरंगा

 एनसीसी कैडेट सोनिका ने माउंट मणिराम पर लहराया तिरंगा






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 23:08:2024




मध्यप्रदेश स्थित 1 MP Girl's BN की सीनियर कैडेट सोनिका जाट ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में स्थित हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट मणिराम पर चढ़कर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराया । इससे पहले एनसीसी के सीनियर विंग की किसी कैडेट ने यह हिम्मत नहीं दिखलाई थी । सोनिका जाट की माँ का नाम ममता, पिता का नाम श्याम जाट और दादी का नाम सम्पत जाट है । कैडेट सोनिका 2021 ई. से पर्वतारोहण का काम शुरू की । अपनी असीम हिम्मत के बल पर सोनिका जाट ने अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर चढ़कर भारतीय तिरंगा फहराया था । सोनिका ने 15 अगस्त, 2024 को 6600 मीटर की कठिन चढ़ाई पूरी कर माउंट मणिराम पर तिरंगा लहराया । उसके साथ इस अभियान में कुल सात लोग शामिल थे , जिसमें 6 पुरुष और सोनिका एक अकेली लड़की थी । इस पर्वतारोही दल का नेतृत्त्व मेजर एस. के.राणा ने किया । इस कठिन चढ़ाई वाले अभियान पर जाते समय विधायक राजेश जी सोनकर एवं विधायक मनोज जी चौधरी ने कैडेट सोनिका जाट को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया था । विदित हो कि शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने में सोनिका को उसके पिता श्याम जाट सदा सहयोग करते हैं और अपनी देखरेख में दौड़ का अभ्यास करवाते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।